India China Tension: Indian Army के Combat Vehicles में Night Vision होगा अपग्रेड | वनइंडिया हिंदी

2020-09-08 25

The Indian Army has kick-started a process to make its infantry combat vehicles capable of operating in the night, a move that comes at a time it is engaged in a fierce border row with the Chinese military in eastern Ladakh, officials said on Monday.Watch video,

पू्र्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच भारतीय सेना चीन से निपटने के लिए हर तैयारी कर रही है. तनाव के दौरान अब भारतीय सेना अपने उन हमला करने वाले वाहनों को अपग्रेड करने में जुटी है, जो रात को काम नहीं कर सकते. यानी अब इन वाहनों में नाइट विज़न लगाया जाएगा, ताकि आधी रात को भी इनका इस्तेमाल किया जाए. देखें वीडियो

#IndiaChinaTension #IndianArmy #CombatVehicles